मिल्कीपुर उपचुनाव में वोटिंग जारी ,बीजेपी और सपा में टक्कर, बूथ कैपचरिंग का आरोप

अबतक इंडिया न्यूज 5 फरवरी । अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यहां मतदान शुरू हो चुका है. मिल्कीपुर विधानसभा सीट से 2022 में समाजवादी पार्टी (सपा) के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. अवधेश प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिससे इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. यहां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी की तरफ से अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं. वोटिंग के नतीजे 8 फरवरी को जारी होंगे.
9 बजे तक 13 फीसदी मतदान
मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव में सुबह 7:00 से 9:00 बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है. पोलिग बूथों पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं.
मिल्कीपुर में बूथ कैपचरिंग का आरोप
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अवधेश यादव पहले ही बीजेपी पर चुनाव प्रभावित करने के आरोप लगा चुके हैं. इस बीच बूथ संख्या 211 घाटमपुर में संतोष सिंह ने बूथ कैपचरिंग के आरोप लगाए हैं. जिसकी शिकायत पर्यवेक्षक से की गई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस स्थिति में पहुंच गई है कि अपनी जमानत नहीं बचा पाएगी.
बीजेपी और सपा के बीच मुकाबला
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. इस सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही मुख्य मुकाबला है. अयोध्या से लोकसभा चुनाव हारने के बाद बीजेपी के लिए ये सीट इज्जत का सवाल बनी हुई है.
मिल्कीपुर सीट का सियासी समीकरण
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर करीब 3.23 लाख मतदाता हैं. यहां का जातीय समीकरण को देखें तो सबसे ज्यादा दलित मतदाता हैं, जिनकी संख्या एक लाख से भी ज्यादा है. इसमें करीब 60 हजार सिर्फ पासी समाज का वोट है. वहीं, 65 हजार यादव मतदाता हैं. ब्राह्मण 50 हजार, मुस्लिम 35 हजार, ठाकुर 25 हजार, गैर-पासी दलित 50 हजार, मौर्य 8 हजार, चौरासिया 15 हजार, पाल 8 हजार, वैश्य 12 हजार के करीब हैं. इसके अलावा 30 हजार अन्य जातियों के वोट हैं. इस तरह दलित वोटर्स काफी अहम हैं लेकिन जीत की ताकत यहां पर गैर दलित वोटों के पास है.
पिछले 8 चुनाव में 6 बार जीती है सपा
वैसे तो यह सीट 1967 से ही वजूद में है, लेकिन 1996 के बाद से हुए 8 चुनावों में से 6 बार सपा जीतने में कामयाब रही है. 2008 में यह सीट आरक्षित हो गई थी. उसके बाद 2012 में हुए चुनाव में सपा के अवधेश प्रसाद जीते थे, लेकिन 2017 में वह बीजेपी के बाबा गोरखनाथ से हार गए थे. 2022 में सपा के टिकट पर अवधेश प्रसाद फिर जीते. 2024 में अवधेश प्रसाद, अयोध्या के सांसद बन गए. इस वजह से यह सीट खाली हुई और अब उपचुनाव होने जा रहा है.
मिल्कीपुर के 414 बूथों पर वोटिंग शुरू
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है.क्षेत्र के 414 बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. इस चुनाव में 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए है, इसके साथ ही 09 टीम उड़न दस्ता भी तैनात है.
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
मिल्कीपुर सीट पर हो रहे मतदान के लिए डीजीपी मुख्यालय ने पुख्ता बंदोबस्त किया है. मतदान तो शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के लिए 14 कंपनी सुरक्षा बल मुहैया कराया गया है. 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं. 09 टीम उड़न दस्ता, 09 टीम स्टेटिक निगरानी टीम, 06 टीम वीडियो निगरानी, दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट,04 जोनल मजिस्ट्रेट 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात हैं, सिविल पुलिस पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मतदान हो रहा है.