
अबतक इंडिया न्यूज 21 फरवरी देशनोक । शुक्रवार को केंद्रीय आवासन व शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन किए।मन्दिर में मंत्री साहू ने विशेष पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की ।मंदिर प्रन्यास की ओर से अति विशिष्ट अतिथि कक्ष में प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह ने साफा,शॉल व मां करणी तस्वीर सहित साहित्य भेंट कर पारंपरिक स्वागत किया। इस अवसर पर बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह व उपाध्यक्ष सीता दान सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने करणी माता मंदिर से तेमड़ा राय मन्दिर तक के रास्ते के बीच में लंबे अरसे चल रही कीचड़ समस्या के निस्तारण हेतु चार फुट चौड़ा नाला निर्माण की बात रखी।मंत्री साहू ने मौके से ही जिला कलेक्टर को फोन कर त्वरित व उचित समाधान के निर्देश दिए।

मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री साहू ने केंद्रीय बजट में पीएम आवास योजना के नवीन लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि इसबार तीन करोड़ आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिससे आम आदमी के पक्के घर का सपना साकार हो सके।योजना से सम्बंधित देशनोक नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर मंत्री साहू ने कहा कि जांच करवाई जायेगी व दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।

इससे पूर्व देशनोक पहुंचने पर केंद्रीय राज्य मंत्री साहू का देशनोक नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंत भूरा,भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर लाल सुथार,विनोद पड़िहार,पार्षद चण्डी दान,नथमल सुराणा ,मनोज सिंह,मुकेश सोनी सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओ ने दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।