Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य

राजस्थान में देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, देखें कौन सा अधिकारी कहां पहुंचा?

अबतक इंडिया न्यूज 1 फरवरी । राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 113 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके अलावा, 53 आईएएस, 24 आईपीएस और 34 आईएफएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. यह फैसला राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा लिया गया है.

113 आरएएस अधिकारियों के तबादले
राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 113 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. नवनीत कुमार को राजस्व अपील अधिकारी, बाड़मेर के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त आयुक्त, सी. ए.डी. कोटा के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, अजीत सिंह राजावत को निदेशक प्राच्यविद्या संस्थान, जोधपुर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि राकेश शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है.
रामलाल गुर्जर को अतिरिक्त आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि मती दीनि कछवाहा को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. अरविन्द सारस्वत को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, कमला अलारिया को रजिस्ट्रार, बीकानेर विश्वविद्यालय, बीकानेर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि राजेन्द्र सिंह राठौड़ को संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान, जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. नरेन्द्र पाल सिंह को अतिरिक्त आयुक्त सी. ए. डी आई.जी.एन.पी., बीकानेर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि ओम प्रकाश बुनकार को अतिरिक्त आयुक्त (11) (प्रशासन), परिवहन एवं पदेन संयुत शासन सचिव (मुख्यालय), जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. हेमन्त स्वरूप माधुर को अतिरिक्त निबन्धक, राजस्य मण्डल रिक्त पद पर अजमेर के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि प्रवीण कुमार को अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन), आबकारी विभाग जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है. रौनक बैरागी को अतिरिक्त निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निश्चि विभाग, जयपुर के रूप में नियुक्त किया गया है.
53 आईएएस अधिकारियों के तबादले.
राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 53 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके साथ ही, 4 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. यह फैसला राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा लिया गया है. इस फेरबदल से राज्य के प्रशासनिक तंत्र में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है.
34 आईएफएस अधिकारियों के तबादले 
राजस्थान सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 34 आईएफएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इसके साथ ही, तीन आईएफएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. कार्मिक विभाग ने इन तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं. यह फैसला राजस्थान की सरकार द्वारा लिया गया है. इस फेरबदल से राज्य के प्रशासनिक तंत्र में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है.
राजस्थान सरकार ने वन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं. इन तबादलों में कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.
पवन कुमार उपाध्याय को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, समन्वय, राजस्थान, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. शिखा मेहरा को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, राजस्थान, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा, अनुराग भारद्वाज को प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कार्य आयोजना एवं वन बंदोबस्त एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक, आई.टी., राजस्थान, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. के. सी. ए. अरूण प्रसाद को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एफ.सी.ए., जयपुर एवं परियोजना निदेशक, आर.एफ.बी.पी.-2, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
टी. जे. कविथा को अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, विकास, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है. विजय एन. को शासन सचिव, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एवं पदेन सदस्य सचिव, एस.ई.आई.ए.ए., राजस्थान, जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा, कई अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इनमें एस. आर. वेंकटेश्वर मूर्थी, ख्याति माथुर, राम करन खेरवा, शारदा प्रताप सिंह, सेडु राम यादव, सुनील, बीजो जॉय, सुगना राम जाट, सोनल जोरिहार, आशुतोष ओझा, संग्राम सिंह कटियार, मोनाली सेन, उपकार बोराना, गणेश कुमार वर्मा, सुदर्शन शर्मा, विजय शंकर पाण्डे, श्रवण कुमार आर., वीरेन्द्र सिंह जोरा, सुनील कुमार, कस्तूरी प्रशांत सुले, राहुल झाझडिया, पाटिल तेजस विष्णु, कुमार शुभम, मृदुला सिंह, बडे विवेकानंद माणिकराव, काविया पी बी, चेतन कुमार बी वी और जी वेंकटेश शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!