Breaking newsटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

ग्रामीण क्षेत्रों में दिया जाएगा कारपेट निर्माण का प्रशिक्षण -कलेक्टर वृष्णि

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 10 फरवरी। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के माध्यम से कारपेट निर्माण का प्रशिक्षण दिलवाया जाए।
जिला कलक्टर ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कारपेट व्यापार से जुड़े व्यापारी एवं उद्योग विभाग के अधिकारी अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित करें। प्रशिक्षण में सफल उम्मीदवारों को कारपेट के व्यापार से जोड़ा जाए, जिससे नए उद्यम स्थापित करने में मदद की जा सके।
जिला कलेक्टर ने नगर निगम एवं रीको को समन्वय से औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई के कार्यों नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धिकारी औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में उद्योग संघों से समन्वय रखें, जिससे प्रकरणों का उचित निस्तारण हो सके। इससे प्रकरणों में सकारात्मक परिणाम आएंगे और औद्याोगिक विकास में तेजी आएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत और जलापूर्ति सहित अन्य आवश्यक कार्यों को टाइम बाउंड करें। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के नीचे झाड़ियां हटवाने व आवश्यकतानुसार फैन्सिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग, औद्योगिक क्षेत्रों में कार्य पूर्ण होने पर उद्योग विभाग को सूचित आवश्यक करें।
जिला कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र की मुख्य सड़कों को ठीक करवाने, रोड लाइटें व सार्वजनिक पार्क मेंटेन रखने, बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में कार्यवाही के लिए कहा।
बैठक में बीडीए सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसपी शर्मा, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पचीसिया, व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, कमल कल्ला, महेश कोठारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!