‘आत्मनिर्भर भारत ‘ एवं ‘विकसित भारत ‘ को साकार करने में यह बजट महत्वपूर्ण साबित होगा – परिहार

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 1 फरवरी । देशनोक भाजपा आईटी सैल अध्यक्ष सुशील परिहार ने बजट को देश की प्रगति को गति एवं मजबूती देने वाला बताया.परिहार ने कहा -“आज जो बजट भारत की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने रखा है, वह बहुत ही संतुलित, समावेशी और विकास को बढ़ावा देने वाला है। यह बजट विकसित भारत के संकल्प को गति देने वाला है।इस बजट में गरीब और किसान का कल्याण है, वंचितों का सम्मान है और नारी शक्ति व मध्यम वर्ग का उत्थान समाहित है। ये आम व्यक्ति को समर्पित बजट है।”
परिहार ने कहा कि आज पूरा देश “मोदी की गारंटी” पर विश्वास करता है, आज मोदी की गारंटी देश को विकास के पथ पर ले जाने वाली राजनीतिक इच्छा शक्ति के ब्रांड के रूप में स्थापित हुई है. मोदी सरकार के इस बजट में देश के आम आदमी को सीधा-सीधा लाभ पहुंचाया गया है.
अब 12 लाख तक की आय पर किसी प्रकार का आयकर टैक्स नहीं देना होगा. टैक्स में दी गई भारी छूट से सीधे-सीधे मध्यमवर्ग की सेविंग बढ़ेगी, उनके जीवन स्तर में सुधार होगा. बजट में चार वर्गों को प्रमुखता देते हुए विकास का रोड मैप तैयार किया गया है. “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” इसी मंत्र के साथ हम आगे बढ़ेंगे- सुशील परिहार ,भाजपा आईटी सैल
केंद्र सरकार ने किसानों के लिए केसीसी की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने पर किसानों को बड़ी राहत मिलेगी . पीएम धन धान्य कृषि योजना देश के 100 जिलों में शुरू करना अच्छा कार्य है.