
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर,19फरवरी। जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आधारहीन एवं निराशाजनक कागजी पुलिन्दा है।बीकानेर जिले को कुछ भी खास नहीं दिया गया है और न ही किसी भी वर्ग को कुछ दिया है।
-किसानों के लिए एमएसपी दर बढ़ाने, पानी देने इत्यादि का कहीं जिक्र नहीं,
-युवाओं को रोजगारोन्मुखी आधारभूत संरचना का कहीं जिक्र नहीं
-पिछले बजट में जो घोषणाएं की गई थी उन पर आज दिन तक भी कोई कार्य नहीं हुआ जैसे-ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे (बीकानेर से कोटपूतली),सीरेमिक पार्क, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट्स, स्पोर्ट्स पार्क इत्यादि।
इस बजट में अधिकतर घोषणाओं के बाद प्रस्तावित बताया गया है,जो साबित करता है कि यह सत्य से परे कपोल कल्पित कागजी पुलिन्दा है।जनता को भृमित करने के लिए केवल आंकड़ो का मकड़जाल है।