Breaking newsयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य

करमीसर क्षेत्र में 106.65 लाख रुपए की लागत से बनेगी ये सड़के ,विधायक ने किया शिलान्यास

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 16 फरवरी। बीकानेर (पश्चिम) विधायक  जेठानंद व्यास ने रविवार को करमीसर क्षेत्र में गोल्डन गेट एकेडमी से विशला माता मंदिर तक और टिकूराम जी के घर तक और टिकूराम जी के घर से जाट श्मशान भूमि तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा की अनुपालना में इन सड़कों का निर्माण 106.65 लाख रुपए की लागत से करवाया जाएगा। इस अवसर पर विधायक श्री व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सभी आधारभूत सुविधाओं का विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सड़क बनने से स्थानीय नागरिकों के लिए आवागमन सुलभ होगा। विधायक ने निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मौजूद सरकार के पहले पूर्ण बजट में शहर को बीकानेर विकास प्राधिकरण की सौगात मिली। अब 19 फरवरी को अगले वित्तीय वर्ष का बजट आ रहा है। इसमें भी अधिक से अधिक सौगातें दिलाने का प्रयास होगा। इस दौरान उन्होंने विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा कि आमजन की समस्याओं को सुनने और इनके समयबद्ध निस्तारण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सतत रूप से जारी रहेगा। उन्होंने अब तक आयोजित रोजगार मेलों और हाल ही में आयोजित संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के बारे में बताया और कहा कि पहली बार शहरी क्षेत्र में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक का सम्मान किया।
इस दौरान दिनेश चौहान, हेमाराम जाट, केशुराम नायक, भंवराराम, पेमाराम, मघाराम जाट, श्रवण भार्गव, अमेदाराम, भैराराम और पूनमचंद मेघवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!