सदन में आज फिर होगा घमासान, कांग्रेस ने किया सरकार के खिलाफ घेराव का ऐलान, जारी रहेगा विधायकों का धरना

अबतक इंडिया न्यूज जयपुर 24 फरवरी । राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 6 विधायकों के निलंबन की वजह से बने गतिरोध के बीच आज राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी. माना जा रहा है कि कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विधानसभा में फिर से हंगामा होगा. कांग्रेस के छह विधायकों के निलंबन को ख़त्म करने और अविनाश गहलोत की इंदिरा गाँधी पर टिप्पणी के ख़िलाफ़ फिर से अपना विरोध दर्ज कराएगी. सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है.
बजट सत्र के दौरान होंगी महत्वपूर्ण चर्चाएं
राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज कई महत्वपूर्ण चर्चाएं और प्रस्ताव सदन में रखे जाएंगे. आज विधानसभा में कृषि, उद्योग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जनजाति क्षेत्रीय विकास, राजस्व, सहकारिता और ऊर्जा विभाग से जुड़े सवाल-जवाब होंगे. बजट सत्र के दौरान कई ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन में रखे जाएंगे.