Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य

बिना बरसात के रेगिस्तान में आई भीषण बाढ़, 50 घरों में घुसा 5 फीट तक पानी

अबतक इंडिया न्यूज 17 फरवरी रामदेवरा । राजस्थान के जैसलमेर में पिछले साल अचानक जमीन से पानी की तेज धारा निकलने की घटना ने सबका ध्यान आकर्षित किया था. यह घटना विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी के क्षेत्र में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान हुई थी, जिसमें जमीन से इतनी तेज और ऊंची पानी की धारा निकल रही थी कि कुछ ही घंटों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा. रेगिस्तान कहे जाने वाले जैसलमेर में सोमवार को ऐसी ही अचानक से पानी आ जाने के कारण इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई. लोगों के घरों में करीब 4-5 फीट तक पानी भर गया. इसके बाद लोगों को ऊंचे स्थान पर जाना पड़ा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है.

60 इंच की पाइपलाइन फटी

दरअसल, चार शहर पोकरण, बालोतरा, सिवाना, नाचना के 550 गांवों को पेयजल आपूर्ति करने वाली 60 इंच की पाइपलाइन है. रामदेवरा में सोमवार दोपहर पोकरण-फलसूंड-सिवाना पेयजल परियोजना की 60 इंच की पाइप लाइन अचानक से फट गई.

जानकारी के मुताबिक, रामदेवरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नई बस्ती के पास पाइपलाइन फटी है. जिसकी वजह से नई बस्ती के करीब 50 घरों में 4-5 फीट तक पानी घुस गया. पानी भरने की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग, सड़कें और बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

पानी का बहाव काफी तेज

जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता राजेश अग्रवाल ने बताया कि उच्च दबाव लाइन के कारण पानी का बहाव काफी तेज था. पानी निकालकर लीकेज का पता लगाया जा रहा है. जलदाय विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और लीकेज को ठीक करने का काम शुरू हो गया है. 24 से 48 घंटे में लाइन को ठीक कर दिया जायेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!