Breaking newsटॉप न्यूज़देशबजटयुवाराजनीतिराजस्थान

बजट सुनकर झूम उठा देश का मिडिल क्लास, 12 लाख तक की सैलरी टैक्स फ्री; सरकार को होगा कितना घाटा?

अबतक इंडिया न्यूज 1 फरवरी । वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश करने के दौरान टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि 12 लाख रुपये तक की इनकम पूरी तरह से टैक्स फ्री होगी. वित्त मंत्री की इस घोषणा से देश के मिडिल क्लास लोगों ने राहत की सांस ली है. इतना ही नहीं, सरकार ने नए टैक्स रिजीम के तहत टैक्स स्लैब भी जारी कर दिया है. आइए इस पर एक नजर डालते है-

 नए टैक्स रिजीम के मुताबिक टैक्स स्लैब

12 लाख से 16 लाख पर 15 फीसदी टैक्स 
16 से 20 लाख पर 20 परसेंट टैक्स

20 से 24 लाख रुपये पर 25 परसेंट टैक्स
24 लाख से ऊपर 30 फीसदी टैक्स का प्रावधान बजट में किया गया

टैक्स पर लोगों को मिलेगा कितना बेनेफिट

12 लाख तक कमाने वाला टैक्सपेयर टैक्स पर सालाना 80,000 रुपये बचा लेगा.

इसी तरह से 18 लाख कमाने वाले टैक्सपेयर की 70,000 बचत होगी.

25 लाख तक कमाने वाले की सालाना बचत 1,10,000 रुपये तक होगी.

सरकार पर पड़ेगा कितना असर

सरकार ने अनुमान लगाया है कि टैक्स में इस बदलाव का असर सरकार के राजस्व पर पड़ेगा. प्रत्यक्ष करों में लगभग 1 लाख करोड़ तक का राजस्व घाटा होने का अनुमान है, जबकि अप्रत्यक्ष करों से 2,600 करोड़ राजस्व घाटा का अनुमान है. हालांकि, इसके फायदे भी हैं. टैक्स पर पैसा बचेगा तो लोगों की सेविंग्स बढ़ेगी. सेविंग्स बढ़ेगी तो देश का आर्थिक विकास होगा और बाजार में चीजों की डिमांड भी बढ़ेगी. इसके चलते साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सरकार का मिशन को भी गति मिलेगी.

75 हजार रुपये का अलग से फायदा
वित्‍तमंत्री ने न सिर्फ 12 लाख रुपये तक की कमाई को इनकम टैक्‍स के दायरे से बाहर कर दिया है, बल्कि 75 हजार रुपये के स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को भी बनाए रखा है. इस तरह, कुल टैक्‍स छूट 12.75 लाख रुपये हो जाएगा. यानी 12 लाख 75 हजार रुपये तक कमाने वाले को कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. इसके ऊपर कमाने पर ही आपको टैक्‍स देना होगा और उसमें भी स्‍लैब घटाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!