आम आदमी पार्टी के लगभग सभी बड़े चेहरे पिछड़ते दिख रहे हैं. अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, आतिशी, सोमनाथ भारती, सत्येंद्र जैन, अवध ओझा अपनी-अपनी सीटों पर बीजेपी से पिछड़ रहे हैं. केवल जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया आगे हैं, लेकिन वहां भी कांटे की टक्कर चल रही है.
जानिए वोट शेयर में किसने मारी बाजी?
दिल्ली चुनाव के नतीजों में अगर वोट फीसदी बात करें तो आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच महज 3 फीसदी का ही अंतर है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 43 फीसदी है, जबकि भाजपा का वोट शेयर 46 फीसदी है. कांग्रेस के खाते में महज 3 फीसदी वोट ही गए हैं.
अभी कौन कितनी सीटों पर आगे
भाजपा-41 सीटों पर आगे
आप- 29 सीटों पर आगे
कांग्रेस- शून्य
नई दिल्ली सीट के पल-पल के अपडेट्स
- छठे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल फिर पीछे हो गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा 225 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इस राउंड के अंत तक केजरीवाल को 10294 वोट मिले हैं. वहीं, प्रवेश सिंह को 9908 मतों की प्राप्ति हुई है.
- चौथे राउंड के अंततक केजरीवाल को 7949 वोट मिले हैं. वहीं, प्रवेश वर्मा को 7726 वोट मिले हैं.
- चौथे राउंड की गिनती पूरी, अरविंद केजरीवाल 223 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- तीसरे राउंड की गिनती में अरविंद केजरीवाल 343 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इस राउंड के अंत तक अरविंद केजरीवाल को 4679 वोट मिले हैं.
- नई दिल्ली सीट पर दूसरे राउंड की गिनती शुरू हो गई है. इस राउंड की गिनती के अरविंद केजरीवाल 254 वोटों से आगे हो गए हैं.
- नई दिल्ली सीट पर प्रवेश सिंह 74 वोटों से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है.
- नई दिल्ली सीट के शुरुआती रुझान AAP के लिए निराशाजनक है. केजरीवाल 1500 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- काउंटिंग शुरू होने के 45 मिनट बाद तक अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं. प्रवेश वर्मा बढ़त बनाए हुए हैं.
- शुरुआती काउंटिंग में नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं.