Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजनीतिराजस्थानशिक्षा

पदोन्नत व्याख्याता, एवं प्रधानाचार्यों के पदस्थापन को लेकर लोकतान्त्रिक शिक्षक संघ ने की यह मांग

अबतक इंडिया न्यूज 13 फरवरी बीकानेर । पदोन्नत व्याख्याता, एवं प्रधानाचार्य को परीक्षाओं के पश्चात्‌ नियुक्ति दी जाय– बारठ l राजस्थान शिक्षक संघ (लोकतांत्रिक) के प्रदेशाध्यक्ष धीरज कुमार बारठ ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर पदोन्नत हुए शिक्षकों (व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य ) को बोर्ड परीक्षा, एवं वार्षिक परीक्षाओं के बाद पदस्थापन प्रक्रिया किए  जाने की मांग की है l बारठ ने अपने पत्र में लिखा है कि इससे परीक्षाएं सुचारू हो सकेगी l इसके अभाव में शिक्षक इधर-उधर होंगे तो परीक्षा कार्य बाधित होगा l हालांकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी पूर्व में बोर्ड परीक्षाओं के पश्चात ही शिक्षा विभाग में तबादला करने की बात कह चुके है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!