दिल्ली में अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर,दिल्ली चुनाव में बिखर गई झाड़ू, केजरीवाल-सिसोदिया नहीं बचा पाए अपनी सीट

अबतक इंडिया न्यूज 8 फरवरी । दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजों ने सत्ता का परिवर्तन के संकेत दे दिए. दिल्ली विधानसभा चुनाव की जंग पल-पल दिलचस्प होती जा रही है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल हार गए. जंगपुरा से मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए हैं. रुझानों से लग रहा है कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा आ रही है. आम आदमी पार्टी की वापसी के बाद अब भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा ने एक बार फिर मजबूत बढ़त बना ली है. भारतीय जनता पार्टी अब भी बहुमत के पार है. हालांकि, आम आदमी पार्टी लगातार अंतर कम करने की कोशिश में जुटी है. अब तक के रुझानों से साफ है कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बन रही है.
अरविंद केजरीवाल को मिली हार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर दिखा है. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव हार चुके हैं. भाजपा के प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को बड़े वोटों के अंतर से हराया है.
मनीष सिसोदिया हार गए चुनाव
जंगपुरा सीट से आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव हार चुके हैं. हारने के बाद वह काउंटिंग सेंटर से निकल चुके हैं. यह आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी हार है.