देशनोक में सुथार समाज ने मनाई विश्वकर्मा जयंती,प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

अबतक इंडिया न्यूज 10 फरवरी देशनोक । सोमवार को देशनोक में स्थानीय सुथार समाज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर मे विश्वकर्मा जयंती मनाई गई । भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति की विशेष सजावट की गई । मंदिर प्रांगण मे हवन – पूजन का आयोजन किया गया जिसमे पंडित गजानन्द उपाध्याय के सान्निध्य मे सामाजिक गणमान्यों ने सपत्नीक समाज के उत्थान के लिए आहुतियाँ दी । देशनोक विश्वकर्मा मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन लाल छूयाल ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्वजातीय प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान कर प्रोत्साहित किया गया ।
इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान –
(1) अंनु पुत्री लक्ष्मी नारायण आसदेव कक्षा 12, 89%
(2) डुंगर मल पुत्र रामदेव आसदेव कक्षा 10, 79%
(3) देविका पुत्री राजेश कुमार आसदेव कक्षा 8, 92%
(4) विष्णु आसदेव पुत्र सांवरलाल आसदेव ( राजस्थान सरकार के वित्त विभाग मे कनिष्ठ लेखाकार पद पर चयन)
(5) अमृता सुथार पुत्री हरी किशन सुथार 84%
(6) दिपक सुथार पुत्र शुनिल कुमार सुथार 85%
(7) आशीष सुथार पुत्र इन्द्र चन्द चूयल कक्षा 10 , 84%
(8) प्रेम कुमार पुत्र सांवरलाल चूयल 78%
(9) अल्का सुथार पुत्री सीताराम चूयल कक्षा 10, 82%
(10) नव्या सुथार पुत्री सीताराम चूयल कक्षा 10, 67%
(11) पवन सुथार पुत्र मनोज कुमार सुथार कक्षा 10, 75%
(12) भवानी शंकर पुत्र अशोक कुमार चूयल कक्षा 10 ,68%
(13) मोनिका सुथार पुत्री राजेन्द्र कुमार चूयल कक्षा 10, 67%
(14) चीनू सुथार पुत्र संतोष कुमार चूयल कक्षा 10, 70/%
(15) कोमल पुत्री पवन सुथार कक्षा 8, 92%.
(16) दिपीका पुत्री रामेशवर लाल सुथार कक्षा 8, A Grade
(17) पवन सुथार पुत्र चुनीलाल सुथार कक्षा 10, 72.50%
(18) अलोक पुत्र रामेशवर लाल सुथार कक्षा 10 ,64.50%
इस अवसर पर समाज के लक्ष्मण सुथार ,अखाराम , बुलाकी राम , मुन्नी लाल , मोडा राम , रामचंद्र ,गवरी शंकर , मघाराम , जीतू , कमल ,शंकर ,बजरंग लाल ,किशन , प्रभुदायल ,नंदकिशोर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे ।