Breaking newsटॉप न्यूज़युवाराजस्थानशिक्षा
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास

अबतक इंडिया न्यूज 2 फरवरी देशनोक । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किलचु देवड़ान में सूर्य नमस्कार की तैयारियां जोरों पर चल रही है l शाला की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता बिश्नोई ने तैयारियों का जायजा लिया l छात्र – छात्राओं ने पूरी तैयारी के साथ अभ्यास किया l
शाला के धीरज कुमार बारठ ने कहा कि 3 फरवरी को सुबह नौ बजे प्रदेशभर मे एक ही समय में एक साथ होने वाला सूर्य नमस्कार का आयोजन विश्व रिकॉर्ड में दर्ज होगा l
शाला की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता बिश्नोई ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने अभिभावकों को भी शामिल करने के लिए निवेदन करें l शाला के इस कार्यक्रम में ग्रामीण भी शामिल होंगे l इसके लिए धीरज कुमार बारहठ, डॉ प्रेम प्रताप व्यास, सुमन पारीक ,चंद्ररेखा गौड़ के नेतृत्व में संपर्क किया गया l