Breaking newsखेलटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

4 मार्च से बीकानेर में एसकेपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आगाज

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 24  फरवरी । सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए श्रीगंगानगर रोड़ स्थित किसान भवन अनाज मंडी के पास, बीकानेर में सारस्वत कुण्डीय समाज की आम सभा रखी गई। जिसमें सारस्वत कुण्डीय समाज के गणमान्य सजातीयगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित हुए।
सारस्वत कुण्डीय प्रीमियर लीग वेल्फेयर सोसाइटी, बीकानेर (पंजीकृत) के सचिव दीनदयाल औझईया सहजरासर ने बताया कि आम सभा में सर्व सम्मति से निर्णय लिये गये हैं कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल नवम का आयोजन एसकेपीएल वेलफेयर सोसायटी बीकानेर के तत्वावधान में दिनांक 04 से 09 मार्च 2025 तक बीकानेर स्थित सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर किया जायेगा जिसके लिए सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड को बुक करवा लिया गया है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अधिकतम 24 टीम को “पहले आओ पहले पाओ” के तहत खेलने का मौका दिया जायेगा।एन्ट्री फार्म फीस तथा टीम एन्ट्री फीस एक साथ जमा करवाने पर ही एन्ट्री फार्म दिया जायेगा। एन्ट्री फार्म अनाजमंडी स्थित दुकान नंबर 09, श्री हनुमान एग्रो एजेंसी, बीकानेर से दिनांक 22 फरवरी 2025 को प्रातः 12:15 से सायं 5:15 तक प्राप्त किया जा सकता है परन्तु 24 एन्ट्री फार्म वितरण होते ही फार्म वितरण बंद हो जायेगा। एन्ट्री फार्म फीस सहित एक बार जमा होने पर फीस लौटाई नही जायेगी। एन्ट्री फार्म जमा करवाने की अंतिम तिथि दिनांक 25 फरवरी 2025 को दोपहर 12:15 से सायं 5:15 बजे तक अनाजमंडी स्थित दुकान नंबर 09, श्री हनुमान एग्रो एजेंसी, बीकानेर में जमा करवाये जा सकते हैं। क्रिकेट प्रतियोगिता टेनिस बॉल से खेली जायेगी। एसकेपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता की आयोजन समिति का सदस्य बनने के लिए सदस्यता सहयोग राशि एवं पासपोर्ट साईज फोटो दिनांक 25 फरवरी 2025 को दोपहर 12:15 बजे से 5:15 बजे तक जमा करवाये जाने पर ही आयोजन समिति सदस्य बनाया जा सकेगा। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि एसकेपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह दिनांक 04 मार्च को तथा समापन समारोह दिनांक 09 मार्च 2025 को आयोजित किया जायेगा। फाईनल में विजेता व उपविजेता टीम को ट्राॅफी व नगद राशि देकर पुरस्कृत किये जायेंगें। प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ियों को भी मोमेंटो प्रदान किये जायेंगें। सर्व सम्मति से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के तीन प्रभारी भैरुंरतन औझा बीकानेर, सुशील तावनियां किसनासर व हुक्मचंद कायल बींझरवाली का चयन किया गया।
मीटिंग में SKPL वेल्फेयर सोसाइटी बीकानेर के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सारस्वा राजेरां, कोषाध्यक्ष हंसराज सारस्वत कपूरीसर, सुभाष ओझा रामसर, सीए नरेश सारस्वत, नरेन्द्र औझा गंगाशहर, पवन सारस्वत ठुकरियासर, भैरुंरतन जस्सू साधासर, राजेन्द्र प्रसाद कायल, पंकज औझा बीकानेर, किशन सारस्वा ठाकराणी तथा तुलसीराम सारस्वा शेरेरां ने भी संबोधित करते हुए विभिन्न सूझाव दिये। मीटिंग की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष धनसुख तावनियां ने की तथा संचालन राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री संगठन देवेन्द्र सारस्वत करनीसर ने किया।
मीटिंग में टीकुराम औझईया, मनोज सारस्वत, शिवदयाल शारद, भैंराराम सारस्वा, राजाराम तावनियां नापासर, शिवरतन सारस्वा शेरेरां, बीरबल राम सारस्वत राजेरां, शिवरतन कायल छट्टासर, भींवराज सारस्वा कपुरीसर, रामदेव सारस्वा नापासर, जयनारायण औझा, दौलतराम सारस्वा कपुरीसर, विष्णु खांथड़िया, महेश सारस्वा पुनरासर, राजाराम सारस्वा मलकीसर, रामस्वरूप सारस्वा कपुरीसर, गौरव सारस्वा, भगवान सारस्वा मालासर, संजय सारस्वत हेमेरां, भागीरथ तावणियां तेजरासर, सुरेन्द्र ओझा रामसर, महावीर सारस्वा कपुरीसर, रमेशचंद्र मोट पिंपेरां, मुखराम सारस्वा करनीसर बीकाण, रमेशचंद्र सारस्वा राजेरां, शिवदयाल भत्तुराम सारस्वत शेरेरां तथा ख्यालीराम सारस्वत रिड़ी सहित बड़ी संख्या में सारस्वत कुण्डीय समाज के गणमान्य स्वजातीयगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!