दिल्ली में आज रेखा गुप्ता का राजतिलक, ये 6 मंत्री भी लेंगे शपथ

अबतक इंडिया न्यूज 20 फरवरी दिल्ली । बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता को चुना है। आज रामलीला मैदान में वो सीएम पद की शपथ लेंगी। बीजेपी दिल्ली में महिला चेहरा पेश करना चाहती है। वहीं रेखा गुप्ता की कैबिनेट में 6 मंत्री भी होंगे। इनकी लिस्ट भी सामने आ गई है। बीजेपी ने दिल्ली की कैबिनेट में प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा समेत 6 लोगों के नाम हैं। बीजेपी ने कैबिनेट में जाट, सिख, पंजाबी, दलित और पूर्वांचली नेताओं को शामिल करके जातिगत संतुलन साधने की कोशिश की है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा शपथ समारोह में शामिल होंगे. सीएम भजनलाल शर्मा रेखा गुप्ता की सीट शालीमार बाग पर प्रचार भी किए थे.
रेखा गुप्ता की कैबिनेट में कौन-कौन?
मुख्यमंत्री के चयन के बाद दिल्ली की कैबिनेट भी सामने आ गई है। नए मंत्रिमंडल में प्रवेश वर्मा (जाट), मनजिंदर सिरसा (सिख), आशीष सूद (पंजाबी) और रविंदर इंद्रज सिंह (दलित) शामिल होंगे। पूर्वांचल का प्रतिनिधित्व पंकज सिंह और कपिल मिश्रा करेंगे। रेखा गुप्ता के साथ कुल छह मंत्री गुरुवार को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे।
रामलीला मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 25000 पुलिस फोर्स तैनात
दिल्ली के रामलीला मैदान में आज नए सीएम रेखा गुप्ता की ताजपोशी होगी. इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 25 हजार से ज्यादा सुरक्षा फोर्स की तैनाती की गई है. अर्धसैनिक बलों की 15 से अधिक कंपनियां तैनात की गई हैं.
मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी- रेखा गुप्ता
दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है. मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं पीएम मोदी और बीजेपी आलाकमान को धन्यवाद देती हूं. मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाऊंगी. मेरी पहली प्राथमिकता हमारी पार्टी द्वारा किए गए सभी वादों को पूरा करना है और दूसरी प्राथमिकता यह है कि हमारे सभी 48 विधायक एक टाइम बाउंड के साथ काम करेंगे. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दिल्ली की सीएम बनूंगी. पिछली भ्रष्ट सरकार को लोगों के एक-एक रुपये का हिसाब देना होगा.
दोपहर 12 बजे से होगा शपथ ग्रहण समारोह
निमंत्रण पत्र के मुताबिक, शपथ ग्रहण रामलीला मैदान में गुरुवार दोपहर 12 बजे होगा. दिन में 11-12 बजे के बीच शपथ समारोह के गेस्ट आएंगे और अपनी सीट लेंगे. 12:10 बजे मनोनीत मुख्यमंत्री और मनोनीत मंत्री आएंगे. 12:15 बजे एलजी शपथ समारोह में पहुंचेंगे. 12:20 बजे केंद्रीय गृह मंत्री और अन्य नेता पहुंचेंगे. 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी आएंगे. वहीं, 12:30 बजे बैंड की धुन पर राष्ट्रगान होगा. 12.35 बजे एलजी मुख्यमंत्री को शपथ दिलाएंगे.
समारोह में पीएम मोदी सहित ये हस्तियां होंंगी शामिल
शपथ समारोह में पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, लेकिन बीजेपी के 4 सीएम शामिल नहीं हो पाएंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बजट सेशन के कारण नहीं आ पाएंगे. गुजरात और उत्तराखंड के सीएम भी नहीं आ सकेंगे. अरुणाचल प्रदेश के सीएम भी स्टेट डे के कारण नहीं आ सकेंगे. पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्रीगण, बीजेपी शासित राज्यों के अन्य सभी मुख्यमंत्री, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, गायक कैलाश खेर, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी, उद्योगपति गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी, बाबा रामदेव, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आदि शामिल होंगे.