Breaking newsटॉप न्यूज़देशबजटयुवाराजनीति

राज्यसभा मोदी का विपक्ष पर करारा हमला ,कांग्रेस का काम अटकाना, लटकाना, भटकाना, हमने 2024 में कश्‍मीर में रेल चला दी- पीएम मोदी

अबतक इंडिया न्यूज 6 फरवरी । संसद के बजट सत्र का पहला भाग चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया था. आज पीएम मोदी राज्यसभा में अपनी बात रख रहे हैं.पीएम मोदी ने राज्य सभा में अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हंगामा करनेवालों को शेरो -शायरी व कविताओं की पंक्तियों के जरिए करारा जवाब दिया । संविधान की दुहाई देनेवालों को आपातकाल का आईना दिखाया । मोदी ने हर सवाल का जवाब अपने अंदाज में दिया । यहाँ पढे मोदी के भाषण का मजमून –

भारत की निम्न ग्रोथ को हिंदू ग्रोथ कहा गया… राज्यसभा में कांग्रेस पर पीएम का हमला

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की निम्न ग्रोथ को हिंदू ग्रोथ कहा गया. कांग्रेस ने हिंदू समुदाय को बदनाम करने का काम किया. बीते 10 सालों में भारत का खिलौना एक्सपोर्ट तीन गुना बढ़ गया है. हमने मेड इन इंडिया को आगे बढ़ाया. आयुष और हर्बल पोडक्ट का एक्सपोर्ट भी तेजी से बढ़ा है.

कांग्रेस ने खादी को भी आगे नहीं बढ़ाया. खादी का टर्न ओवर डेढ़ लाख करोड़ से ज्यादा हुआ है. दस साल इसका प्रोडक्शन भी 4 गुना बढ़ा है. इसका लाभ एमएसएमई सेक्टर को मिला है. हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं और सेवक हैं. हमारे लिए देश और समाज का मिशन ही सबकुछ होता है.

विकसित भारत के संकल्प से जो दूर रहेगा उसे देश अछूता कर देगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग विकसित भारत के संकल्प से अपने आप को अछूता रखेंगे, देश उसे अछूता कर देगा. भारत का नौजवान पूरी ताकत के साथ देश को आगे बढ़ाने में जुट चुका है. जब प्रगति की राह पर देश चल पड़ा है और नई ऊंचाइयों को अर्जित कर रहा है. सरकारों में विरोध होना लोकतंत्र का स्वभाव है, लेकिन घोर विरोध, अपनी लकीर लकरी लंबी करने और दूसरे की छोटी करने से मुश्किल खड़ी हो सकती है.

अटकाना, लटकाना और भटकना कांग्रेस का कल्चर बन गया था: राज्यसभा में PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कालखंड में अटकाना, लटकाना और भटकना ये उनका कल्चर बन गया था. कांग्रेस कल्चर से मुक्ति पाने के लिए हमने प्रगति नाम की व्यवस्था की बनाई. मैं इसमें सभी चीजों का रिव्यू करता हूं.

तमाशा करने वालों को क्या खबर… राज्यसभा में पीएम मोदी ने पढ़ा शेर

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि खरगे जी बढ़िया-बढ़िया शेर सुनाते रहते हैं. सभापति जी आप भी बड़ा मजा लेते हैं. एक शेर मैने भी कही पढ़ा था, तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है.

नेहरू जी ने एक कविता के लिए देश के महान कवि को जेल में डाला था: PM मोदी

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू जी ने एक कविता के लिए देश के महान कवि को जेल में डाल दिया था. मशहूर एक्टर बलराज साहनी एक जुलूस में शामिल हुए थे तो उन्हें जेल में बंद कर दिया गया था. लता मंगेशकर के भाई ने वीर सावरकर पर एक कविता को प्रस्तुत करने की योजना बनाई तो उन्हें आकाशवाणी से हमेशा के लिए बाहर कर दिया गया. देश ने इमरजेंसी का दौर भी देखा है.

कांग्रेस ने संविधान निर्माताओं के भावनाओं की धज्जियां उड़ाई: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम संविधान की मूल भावना का आदर करते हैं. कांग्रेस ने आजादी के तुरंत बाद ही संविधान निर्माताओं के भावनाओं की धज्जियां उड़ा दी थी. आप कल्पना कर सकते हैं कि जब देश में चुनी हुई सरकार नहीं थी तो उसमें जो बैठे थे उन्होंने संविधान में संशोधन कर दिया. उन्होंने फ्रीडम ऑफ स्पीच को कुचला और अखबारों और प्रेस पर लगामा लगाई और डेमोक्रेट का टैग लगाकर दुनिया में घुमते रहे.

कांग्रेस के मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है, राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये संविधान की बातें करने वालों को पता होना चाहिए कि आपातकाल में देश के गणमान्य नेताओं को हथकड़ियों और जंजिरों से बांधा गया था. कांग्रेस के मुंह में संविधान शब्द शोभा नहीं देता है. देश को जेलखाना बना दिया गया था. बहुत लंबा संघर्ष चला था.

शेर के जरिए पीएम मोदी ने मल्लिकार्जुन खरगे पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि खरगे जी आज में नीरज जी की कुछ पंक्तियां सुनाना चाहता हूं. ‘है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए, जिस तरह से भी हो ये मौसम बदलना चाहिए. मेरे देश उदास न हो, फिर दीप जलेगा, तिमिर ढलेगा.’ नीरज जी ने कांग्रेस के उस कालखंड में ये कविता कही थी. ये वो दौर था जिसमें हर तरफ कांग्रेस ही थी.

कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को खारिज कर दिया था, राज्यसभा में बोले PM मोदी

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि बाबा साहेब औद्योगिककरण के पक्षकार थे. कांग्रेस को बाबा साहब की बातों को गौर करने का भी समय नहीं था. कांग्रेस ने उनके विचारों को खारिज कर दिया. 2014 में हमारी सरकार ने इस सोच को बदला और प्राथमिकता देते हुए स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया.

कभी भी बाबा साहब आंबेडकर को भारत रत्न योग्य नहीं समझा गया: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर के साथ कांग्रेस को कितनी नफरत थी, उनके प्रति कितना गुस्सा था, इसके सारे दस्तावेज मौजूद हैं. दो-दो बार चुनाव में हराने के लिए क्या कुछ नहीं किया गया. कभी भी बाबा साहब को भारत रत्न के योग्य नहीं समझा गया. कांग्रेस को आज मजबूरन जय भीम बोलना पड़ता है जिससे मुंह सूख जाता है.

बिना किसी का आरक्षण छीने हमने सामान्य वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण दिया: PM

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि पहली बार हमारी सरकार ने एक ऐसा मॉडल दिया कि हमने सामान्य वर्ग के गरीब को 10 फीसदी आरक्षण दिया वो भी बिना तनाव के. बिना किसी का छीनकर दिया. इसका एससी और एसटी और ओबीसी समुदाय ने भी स्वागत किया.

हमारी मातृ भाषा के साथ घोर अन्याय किया गया: पीएम मोदी

पिछले 10 साल में मिडिल क्लास को मजबूत करने के लिए हमने बहुत सोची समझी रणनीति के तहत काम किया है. 21वीं सदी की शिक्षा कैसी होनी चाहिए. पहले शिक्षा नीति के बारे में सोचा ही नहीं गया. करीब 3 दशक के बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लेकर हम आए. एक अहम निर्णय लेकर हमने शिक्षा नीति में बदलावा लाया है और वो मातृ भाषा में पढ़ाई और उसकी परीक्षा. हमारी मातृ भाषा के साथ घोर अन्याय हुआ था. जिनको अंग्रेजी भाषा नसीब नहीं हुई उनके सामर्थ्य को हम रोक नहीं सकते हैं. आदिवासियों के लिए एकलव्य मॉडल स्कूलों का विस्तार किया है.

राजनीति की वजह से OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं था: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने तय किया कि जो योजना बने, जिनके लिए बने उनको पूरा का पूरा लाभ मिलना चाहिए. बीते दशक में हमने स्तर पर सबका साथ, सबका विकास की भावना को जमीन पर उतारा है. आज देश में जिस तरह से बदलाव नजर आ रहा है उसका हल्के रूप में हम अनुभव करने लगे हैं.

हमारी सरकार ने एससी-एसटी एक्ट को मजबूत बनाकर दलित और आदिवासी समाज का सम्मान और सुरक्षा को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी दिखाई है. आज जातिवाद का जहर फैलाने का भरपूर प्रयास हो रहा है. तीन-तीन दशक तक दोनों सदन के ओबीसी एमपी सरकारों से मांग करते रहे कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए, लेकिन उसे ठुकरा दिया गया. इनकार कर दिया गया था क्योंकि शायद उस समय उनकी राजनीति को ये सूट नहीं करता रहा होगा.

कांग्रेस के कालखंड में हर चीज में तुष्टीकरण था, राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कालखंड में हर चीज में तुष्टीकरण होती थी. हर चीज में तुष्टीकरण की राजनीति होती थी. लोगों के आंखों पर पट्टी बांधकर के अपनी राजनीतिक सियासत को चलाए रखना ताकि चुनाव के समय वोट की खेती हो सके, यही कार्य चलता था.

देश ने हमारे मॉडल को मंजूर किया है, राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राज्सभा में कहा कि हमारे लिए नेशन फर्स्ट है. हमने लगातार अपनी नीतियों में, कार्यक्रमों में इसी एक वाक्य को मापदंड मानकर देश की सेवा करने का प्रयास किया है. देश ने हमारे मॉडल को मंजूर किया है.

पोलियों की वैक्सीन के लिए देश को दशकों इंतजार करना पड़ा था: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के नौजवानों को ये जानना बहुत जरूरी है कि उनके मां-बाप को मुसीबतों से जिंदगी क्यों गुजारनी पड़ी. अगर बीते दशक में डिजिटल इंडिया के लिए हम कदम न उठाते तो आज जैसी सुविधा लेने में हमें कई दशक लगते. आज हम कहीं-कही समय से आगे चल रहे हैं. कंप्यूटर हो, मोबाइल फोन जैस तकनीकि दुनिया में काफी पहले पहुंच चुकी थी, लेकिन भारत में आते-आते दशकों लग गए. पोलियों की वैक्सीन के लिए हमें दशकों तक इंतजार करना पड़ा था.

कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट सर्वोपरि, राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मॉडल में फैमिली फर्स्ट सर्वोपरि है. ऐसे में कांग्रेस से कुछ अपेक्षा करना ठीक नहीं है. सबका साथ, सबका विकास हमारी प्राथमिकता है.

एक बड़ा दल होने के बाद भी कांग्रेस एक परिवार के लिए समर्पित: PM मोदी

कांग्रेस से सबका साथ, सबका विकास के लिए अपेक्षा करना बहुत बड़ी गलती हो जाएगी. क्योंकि ये उनकी सोच और समझ दोनों से बाहर है. कांग्रेस इतना बड़ा दल एक परिवार को समर्पित हो गया है. ऐसे में सबका साथ, सबका विकास संभव ही नहीं है.

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में आगे की दिशा दिखाई, राज्यसभा में बोले पीएम

पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा कि करीब 70 से भी ज्यादा सांसदों ने अपने विचारों से इस आभार प्रस्ताव को समृद्ध करने का प्रयास किया है. यहां पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से चर्चा हुई. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में आगे की दिशा दिखाई.

जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है, राज्यसभा में बोले PM

राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि हमने बाबा साहेब के सपने को पूरा करने काम किया है. जिसको किसी ने नहीं पूछा उसको मोदी पूजता है. पीड़ित वंचित का कल्याण हमारी प्राथमिकता है.

हम मिडिल क्लास के सामर्थ्य को बढ़ाना चाहते हैं, राज्यसभा में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है. जो लोग इससे बाहर निकले हैं वो कठोर परिश्रम करके निकले हैं. मेरी सरकार मिडिल क्लास और न्यू मिडिल क्लास के साथ डटकर खड़ी है. ये देश की प्रगति के सबसे बड़े आधार है. हम मिडिल क्लास के सामर्थ्य को बढ़ाने चाहते हैं. हमने एक बड़े हिस्से को टैक्स में जीरो कर दिया.

हम 70 साल के ऊपर के हर वर्ग और हर समाज के लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दे रहे हैं. उसका सबसे ज्यादा लाभ मिडिल क्लास के बुजुर्गों को मिल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!