
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 19 फरवरी । बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव तोलाराम सियाग ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “आज राजस्थान सरकार के वित्त मंत्री के द्वारा पेश किए बजट में किसान और जवान के लिए कुछ नहीं किसान बड़ी आशा लगाए बैठा था उसे निराश होना पड़ा है । बेरोजगारों के लिए बिना रोडमैप की केवल थोथी घोषणा की गई । बजट में पुरानी जनहित की योजनाओ में कटौती कर केवल आंकड़ों के जाल में गुमराह किया गया है ।”