
अबतक इंडिया न्यूज 10 फरवरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज पहुंच गई हैं. उनका स्वागत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन ने किया। तीर्थराज प्रयाग मे संगम घाट पर मुर्मू ने तीनबार आस्था की डुबकी लगाई । सूर्य को अर्घ्य दिया । स्नान से पूर्व माँ गंगा को पुष्प अर्पित किए ।
#WATCH | Prayagraj, UP: President Droupadi Murmu takes a holy dip at Triveni Sangam during the ongoing Maha Kumbh Mela. pic.twitter.com/2PQ4EYn08b
— ANI (@ANI) February 10, 2025
संगम स्नान के अलावा, राष्ट्रपति मुर्मू अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. यहां उनके साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. उनके आगमन से पहले ही वीआईपी घाट खाली कराया गया था.
देश की प्रथम नागरिक का संगम में पावन डुबकी लगाने का यह ऐतिहासिक क्षण है . उनकी उपस्थिति से महाकुंभ के धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व को एक नई ऊंचाई मिलेगी. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने महाकुंभ में पावन स्नान किया था.