Breaking newsयुवाराजनीतिराजस्थानराज्य
विधानसभा में सियासी घमासान, कांग्रेस विधायकों का प्रदर्शन रहेगा जारी

अबतक इंडिया न्यूज 25 फरवरी । आज विधानसभा का सत्र जारी रहेगा, लेकिन कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर धरना देंगे. विधानसभा के पश्चिमी द्वार पर धरने की तैयारी की गई है और कांग्रेस के विधायक आज सुबह से ही धरना देंगे. यह धरना कांग्रेस विधायकों के निलंबन और विधानसभा में हुए विवाद के विरोध में दिया जा रहा है.विधानसभा के बाहर गतिरोध की आशंका है, क्योंकि निलंबित विधायकों को विधानसभा परिसर में जाने से रोका गया है. मार्शल के सुरक्षा प्रहरी आज एक-एक गाड़ी की जांच करेंगे. 6 निलंबित विधायकों को विधानसभा परिसर में जाने की अनुमति नहीं है।
बजट सत्र 2025 में सदन में कार्य सलाहकार समिति का प्रतिवेदन रखा जाएगा। सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग इस प्रतिवेदन को प्रस्तुत करेंगे, जिसमें सदन के आगामी कामकाज के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह प्रतिवेदन संभवतः 12 मार्च को विधानसभा में पारित हो सकता है।
बजट सत्र 2025 में आज प्रश्नकाल के साथ विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे शुरू होगी. इस दौरान विधानसभा में कुल 24 तारांकित प्रश्न पूछे जाएंगे. इनमें से 4 प्रश्न मुख्यमंत्री के विभागों से संबंधित हैं, जबकि उपमुख्यमंत्री वित्त के विभागों के 3 प्रश्न और संसदीय कार्य मंत्री से 1 प्रश्न पूछा जाएगा. इसके अलावा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री, पशुपालन डेयरी मंत्री और वन राज्य मंत्री से संबंधित चार-चार प्रश्न सदन में लगाए गए हैं.