बीकानेर में पीएनबी का हाउसिंग व सोलर एक्सपो , एक्सपो में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत डायमंड सोलर ने लगाया स्टॉल

अबतक इंडिया न्यूज 7 फरवरी बीकानेर । बीकानेर जिले उद्योग केंद्र में पीएनबी बीकानेर द्वारा आयोजित दो दिवसीय एक्सपो में केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर विशेष फोकस किया गया है ।अधिकृत सरकारी वेंडरों ने एक्सपो में अपना स्टॉल लगाकर उपभोक्ताओं को योजना के अन्तर्गत सौर ऊर्जा के प्लांट लगाने के फायदे व बैंक से ऋण सुविधा सहित सब्सिडी की जानकारी दी जा रही है।ग्रामीण क्षेत्र के लिए यह अच्छी योजना है।
पीएनबी बीकानेर डिप्टी जनरल मैनेजर राजेन्द्र मोहन शर्मा ने एक्सपो की जानकारी देते हुए बताया कि बिजली समस्याओं से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने हेतु केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आम उपभोक्ताओं को योजनावार ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।साथ ही 7% सालाना ब्याज पर ऋण के साथ साथ सब्सिडी की जानकारी दी जा रही है।
अधिकृत वेंडर डायमंड सोलर के पंकज गुलगुलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना केंद्र सरकार की शानदार योजना है।आम उपभोक्ताओं को बिजली के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सौर ऊर्जा पर केंद्र व राज्य सरकार का विशेष फोकस है।इस योजना में अलग अलग सोलर प्लांट में सब्सिडी भी अलग है।अधिकतम सब्सिडी 78 हजार रुपए है ।उपभोक्ता द्वारा आवश्यकतानुसार चयन की गई सोलर योजना में बैंक 90 प्रतिशत तक ऋण उपलब्ध करवाती है। उपभोक्ता कम ब्याज में आसान किस्तों में भुगतान कर सकता है ।