महासता श्री दादाजी महाराज के मेले में हुआ खुला सामाजिक अधिवेशन , शिक्षा पर रहा फोकस ,नई कार्यकारिणी गठित

अबतक इंडिया न्यूज 12 फरवरी पलाना । गो सेवक ब्रह्मलीन महासता श्री दादाजी महाराज की स्मृति में पलाना स्थित मंदिर में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया।मेले में कई धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । 11 व 12 फरवरी को मेला धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भरा गया।मेले के दूसरे दिन बुधवार को मंदिर प्रांगण में खुला सामाजिक अधिवेशन आयोजित हुआ।अधिवेशन में सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर समाज मे शिक्षा को बढ़ावा देने पर विशेष मंथन किया गया।
महासता श्री दादाजी महाराज मंदिर समिति के अध्यक्ष गुलाबराय सोलंकी व कोषाध्यक्ष राजू सोलंकी ने बताया कि अधिवेशन में मंदिर की कार्यकारिणी का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया ।
नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।भंवरलाल सोलंकी को मंदिर समिति की नई कार्यकारिणी का अध्यक्ष ,भगीरथ सोलंकी को सचिव,हर चंद सोलंकी को कोषाध्यक्ष व कुंभा राम सोलंकी उपाध्यक्ष बनाया गया।साथ ही सात सदस्य बनाए गए।
वर्तमान अध्यक्ष गुलाबराय ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी एवं मेले में व्यवस्था सुचारू में सहयोग के लिए पुलिस प्रसाशन का आभार जताया।