
अबतक इंडिया न्यूज 1 फरवरी देशनोक । शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर मरुधर केमिकल फैक्ट्री के पास अनियंत्रित हो कर तूड़ी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई।ट्रेक्टर सवार एक कि मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य एक घायल हो गया।घायल को बीकानेर ट्रॉमा सेंटर भेजा गया जहां उसका इलाज जारी।
सूचना पर देशनोक पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची।मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू करवाया ।देशनोक थाने के एएसआई हनुमंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुलजीत सिंह(19 वर्ष) पुत्र धर्मपाल निवासी अबोहर पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक का अन्य साथी रवि उर्फ रूपसिंह(35वर्ष) पुत्र संत राम निवासी भादर खेड़ा, अबोहर पंजाब गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका बीकानेर ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।