Breaking newsकला -संस्कृतिटॉप न्यूज़देशपर्यावरणयुवाराजस्थानशिक्षा
वेलेंटाइन डे पर पीएम श्री करणी राउमावि देशनोक में मनाया मातृ पितृ दिवस, अमेरिका की ग्रुप रिलीफ राइडर इंटरनेशनल के एलेक्जैंडर सूरी की टीम ने किया विद्यार्थियों से संवाद

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 14 फरवरी । शुक्रवार को पीएम श्री करणी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देशनोक में मातृ पितृ दिवस धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर आज विद्यालय में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की गई जिसके मुख्य वार्ताकार एलेक्जेंडर सूरी (संयुक्त राज्य अमेरिका) रहे।

सूरी का ग्रुप रिलीफ राइडर इंटरनेशनल के तत्वावधान में उनके साथ आए विदेशी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया तथा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भेंट की एवं उन्हें उपयोगी जानकारी प्रदान की।

इसी अवसर पर विद्यालय में हरित विद्यालय योजना के अंतर्गत विशेषज्ञ वार्ता भी आयोजित की गई जिसके मुख्य वार्ताकार रणवीर सिंह रहे। सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा उन्हें अपने विद्यालय एवं आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने तथा पेड़ पौधे लगाकर उनका संरक्षण करने के बारे में प्रेरित किया। शाला परिवार की तरफ से सभी अतिथियों का उपरना पहना कर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य शक्ति प्रसन्न बीठू ने समस्त विद्यार्थियों को मातृ पितृ दिवस की महता तथा पर्यावरण के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा इसके लिए प्रेरित किया। अंत में उन्होंने सभी आगंतुक विशेषज्ञों का धन्यवाद ज्ञापित किया।