दिल्ली में ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी बोले- ‘शासन कोई नाटक नहीं है,दिल्ली में अराजकता, अहंकार और आपदा की हुई हार

अबतक इंडिया न्यूज 8 फरवरी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया और कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी एक दशक की ‘आप-दा’ से मुक्त हुई है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस जनादेश से स्पष्ट है कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत और आडंबर, अराजकता, अहंकार तथा दिल्ली पर छाई ‘आप-दा’ की हार हुई है.
दिल्ली एक दशक की ‘आप’दा से मुक्त: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ये भी कहा, ‘आज की ये विजय ऐतिहासिक है. दिल्ली के लोगों ने आप-दा को बाहर कर दिया है. एक दशक की आप-दा से दिल्ली मुक्त हुई है. आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है. उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को आप-दा से मुक्त कराने का है.’
इस जनादेश के लिए दिल्ली की जनता को सिर झुकाकर नमन करते हुए मोदी ने कहा कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है. आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई आप-दा की हार हुई है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है.
‘जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया’
उन्होंने कहा, ‘जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया’. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली के इस जनादेश से यह भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.