Breaking newsटॉप न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य
नवनिर्वाचित बीकानेर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने किए मां करणी के दर्शन

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 18 फरवरी । भाजपा बीकानेर शहर जिला अध्यक्षा श्री मती सुमन छाजेड़ ने आज देशनोक पहुंचकर मां करणी के दर्शन किए।देशनोक की बेटी श्री मती छाजेड़ ने मंदिर में विशेष पूजा -अर्चना कर मां करणी का आशीर्वाद लिया।मन्दिर प्रन्यास की ओर से उपाध्यक्ष सीता दान ने जिलाध्यक्षा छाजेड़ का पारंपरिक स्वागत किया ।
इससे पूर्व देशनोक पहुंचने भाजपा पार्षद नथमल सुराणा,चंडीदान ,भाजपा आई टी सेल प्रभारी सुशील पड़िहार ने जिलाध्यक्षा श्री मती छाजेड़ की अगुवाई कर अभिनंदन किया।इस अवसर जिला भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा व भाजपा नेता दिलीप पूरी का भी अभिनंदन किया गया।

मीडिया से मुखातिब होते हुए जिलाध्यक्षा श्री मती छाजेड़ ने पार्टी के सभी वरिष्ठ जनों का नव दायित्व सौपने पर आभार जताया।साथ ही उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पार्टी की रीति नीति के तहत एकजुट हो कर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।छाजेड़ ने महिलाओं को 33% आरक्षण देने को लेकर प्रधानमंत्री व कानून मंत्री का आभार जताया।
श्री मती छाजेड़ बीकानेर निगम की पार्षद रह चुकी है।बीकानेर जिला भाजपा महिला की अध्यक्ष के रूप में भी अपना दायित्व बखूबी निभा चुकी है।श्री मती छाजेड़ अपने कर्मठ कार्यशैली,पार्टी के प्रति निष्ठावान व सहज सरल स्वभाव,मिलनसारिता के लिए जानी जाती है ।
श्री मती छाजेड़ के साथ महिला मोर्चा की जिला मंत्री सरिता नाहटा,मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,पंकज अग्रवाल ,मनीष सोनी ,इन्द्रचन्द राव, नवरत्न डागा, नरेंद्र सिंह भाटी ने भी मां करणी के दर्शन किए ।