
अबतक इंडिया न्यूज 17 फरवरी बीकानेर । बीकानेर नगर निगम की निवृतमान भाजपा पार्षद व भाजपा जिला महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्री मती सुमन छाजेड़ को बीकानेर शहर भाजपा की जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. बीकानेर भाजपा संभाग मुख्यालय में प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बीकानेर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष के रूप में छाजेड के नाम की घोषणा की है. श्री मती छाजेड देशनोक बोरड़ परिवार की बेटी है.छाजेड़ ने बीकानेर शहर भाजपा की पहली महिला जिलाध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त किया है । अबतक इंडिया न्यूज ने पहले ही छाजेड के जिलाध्यक्ष बनने की प्रबल संभावना जताई थी जिसपर अब आधिकारिक मुहर लग चुकी है ।
करणी धाम देशनोक की बेटी बन सकती बीकानेर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष – Ab Tak India News
इस अवसर पर निःवर्तमान अध्यक्ष विजय आचार्य, देहात अध्यक्ष श्याम सुन्दर पंचारिया, वरिष्ठ नेता डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, पूर्व महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित, युवा नेता जतिन सहल और मनीष सोनी सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
करणी धाम देशनोक की बेटी बन सकती बीकानेर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष – Ab Tak India News