
अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 19 फरवरी । युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी के अथक प्रयासों से देशनोक को आज बुधवार को राजस्थान बजट घोषणा में आजतक के इतिहास में रिकॉर्ड तोड़ 104 करोड़ की छप्परफाड़ सौगात मिली है। यह सौगात देशनोक के विकास के नए आयाम स्थापित करेगी । यह रिकॉर्ड तोड़ ऐतिहासिक सौगात स्थानीय विपक्ष के मुंह पर बड़ा तमाचा है।अपने विधायिकी के केवल मात्र एक वर्ष में ही इतनी बड़ी सौगात देकर युवा विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने देशनोक के चहुँमुखी विकास को लेकर अपने मजबूत इरादे जता दिए है ।
इस ऐतिहासिक सौगात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पार्षद चण्डी दान ने विधायक भाटी का आभार जताते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक सौगात उन कांग्रेस प्रेमी भाजपाई पार्षदों के लिए भी बहुत करारा जवाब है। देशनोक की इतिहासिक मूल्यवान जमीनें बेचकर जो तथाकथित विकासपुरुष का चोला ओढ़कर विकास के नाम अपने मुंह मिया मिट्ठू बन रहा था उनके लिए तो यह वज्रघात से किंचित भी कम नही है।युवा विधायक ने देशनोक को सौ करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यो की सौगात देकर विकास का थोथा ढिंढोरा पिटनेवालो को विकास के मायने भी समझा दिए है ।
पार्षद चण्डी दान ने कहा कि विश्व विख्यात करणीधाम देशनोक आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए 95 करोड़ रुपए का बजट देकर विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने पूरे देशभर के करणीभक्तों को सौगात दी है। लंबे समय से चल रही पेयजल की समस्याओं की निस्तारण व सुदृढ़ीकरण के लिए 9 करोड़ का बजट महत्वपूर्ण ही नही ऐतिहासिक है।