
अबतक इंडिया न्यूज 18 फरवरी चौमूं। जयपुर के चौमूं इलाके में NH-52 बांडी नदी के पास एक मिनी बस में अचानक भीषण आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई.
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि घटना स्थल दौलतपुरा पुलिस थाने इलाके में आता है. लेकिन वही पास में टाटियावास टोल के पास चौमूं SHO प्रदीप शर्मा गश्त में थे. आग की लपटें देखकर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे.
पुलिस को एतिहात के तौर पर यातायात को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक मिनी बस करीब 25 30 लोग झुंझुनूं से जयपुर किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे की बांडी नदी के पास बस में धुंआ उठने लगा. तभी चालक ने गाड़ी रोक दी. सवारियों में अफरा तफरी मच गई. सवारियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई.