Breaking newsचिकित्साबजटयुवाराजस्थानराज्य

चिकित्सा मंत्री ने पीबीएम अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मरीजों से लिया फीडबैक,बड़े सरकारी अस्पतालों में खोले जाएंगे फूड कोर्ट

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 12 फरवरी। चिकित्सा मंत्री और बीकानेर जिला प्रभारी मंत्री  गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों और चिकित्सा विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ बीकानेर के पीबीएम अस्पताल, आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर, हल्दीराम मूलचंद कार्डियक वैस्कुलर सेंटर सहित विभिन्न संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से इलाज से जुड़ा फीडबैक लिया। अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, जांचों की स्थिति, स्टाफ, संसाधनों सहित प्रत्येक बिंदु की समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक मरीज को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि चिकित्सक अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए कार्य करें।

इसके पश्चात चिकित्सा मंत्री ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न संस्थानों के कार्यों की समीक्षा की और कहा कि मैनपावर और संसाधनों की कमी जल्द दूर की जाएगी। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि एनएचएआई द्वारा राष्टीय राजमार्गो पर खोले गए फूड कोर्ट की तर्ज पर राज्य के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में फूड कोर्ट खोले जाएंगे, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को उच्च क्वालिटी की खाद्य सामग्री कम कीमत पर मिल सके। इसके लिए अधिकारियों को विभिन्न फूड चैन कंपनियों से समन्वय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने फूड कोर्ट के लिए अस्पताल में स्थान उपलब्ध करवाने को कहा। चिकित्सा मंत्री श्री खींवसर ने अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य और पीबीएम अधीक्षक को सभी यूनिट्स के नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में संभाग सहित अन्य प्रदेशों के मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसके मद्देनजर पूर्ण गंभीरता के साथ कार्य किया जाए। बीकानेर पश्चिम विधायक  जेठानंद व्यास ने कहा कि ईसीजी की व्यवस्था सभी चिकित्सा यूनिट्स और ट्रोमा सेंटर में सोनोग्राफी की व्यवस्था की जाए।
चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने कहा कि पीबीएम और उससे संबद्ध अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा और बेहतर सेवाएं देने के प्रयास हो। उन्होंने मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि योजना के तहत आमजन को सुगमता के साथ उपचार उपलब्ध करवाया जाए।

इससे पहले चिकित्सा मंत्री ने सभी अस्पतालों के यूनिट हैड और विभागाध्यक्षों से व्यवस्था और आवश्यकताओं के संबंध में फीडबैक लिया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी और पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने अस्पताल से जुड़ी व्यवस्थाओं के बारे में बताया।
बैठक में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त  इकबाल खान, निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, निदेशक अराजपत्रित  राकेश शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. योगेन्द्र तनेजा समेत पीबीएम अस्पताल के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!