
अबतक इंडिया न्यूज जयपुर 20 फरवरी । बीकानेर जिले के नोखा में एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राओं की स्कूल परिसर में बने वाटर टैंक में गिरने से मौत हो गई. छात्राओं की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण और मृतक छात्राओं के परिवार वाले मंगलवार दोपहर से मोर्चरी के आगे धरने पर बैठे हैं. प्रशासन ने धरने पर बैठे लोगों को समझाने के लिए 2 बार बातचीत का प्रयास किया, लेकिन यह वार्ता विफल रही. आक्रोशित लोग 5 सूत्री मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. इस मौके पर नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल भी परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए हैं.
ये हादसा देवानाड़ स्थित केडली गांव में राजकीय प्राथमिक स्कूल में हुआ. उस वक्त बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान प्रज्ञा, भारती और रवीना स्कूल परिसर में बने वाटर टैंक के ऊपर चली गईं. तभी टैंक के ऊपर लगीं पट्टियां टूट गईं और वो अंदर गिर गईं. टैंक में करीब 15 फीट तक पानी भरा था, जिसमें डूबने से उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद स्कूल के प्रिंसिपल संतोष ने बताया कि शिकायत के बाद भी टैंक की मरम्मत को अनिवार्य किया जाएगा.
टीकाराम जूली ने इस मामले को सदन में उठाते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, पीड़ित परिवार को मुआवजा व नौकरी देने की मांग की है.