Breaking newsखेलटॉप न्यूज़युवाराजस्थानराज्य

खेलों इंडिया : गोवा मे पेनचाक सिलाट राजस्थान टीम ने जीते 4 गोल्ड सहित 13 मेडल

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 24 फरवरी 2025। खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश भर में खेलो इंडिया वुमेन लीग अस्मिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पेनचाक सिलाट खेल की वेस्ट जोन वुमेन लीग प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन गोवा स्थित पेड्डन स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स बेड मिंटन हाॅल, मापुसा गोवा में सम्पन्न हुआ।
पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान स्टेट ट्रेजरार देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि गोवा में वेस्ट जोन पेनचाक सिलाट खेलो इंडिया वुमेन लीग का आयोजन हुआ जिसमें पेनचाक सिलाट राजस्थान टीम ने 4 गोल्ड, 5 सिल्वर व 4 ब्रोंज सहित कुल 13 मेडल जीतकर देशभर में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वेस्ट जोन प्रतियोगिता में राजस्थान से पूरनमल जाट, अमित कुमार व धनंजय सारस्वत बीकानेर ने निर्णायकों की भूमिका निभाई तथा रामकरण कुड़ी व अनिल बींजारणिया ने राजस्थान टीम प्रबंधन में सहयोग प्रदान किया। वेस्ट जोन मेडलिस्ट खिलाड़ी श्रीनगर में आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप में राजस्थान प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगें। बीकानेर जिले से दो सीनियर महिला खिलाड़ी गायत्री चौधरी व रितिका शर्मा का भी चयन राजस्थान टीम में किया गया है। टीम राजस्थान के 13 मेडल जीतने पर पेनचाक सिलाट समिति राजस्थान प्रदेश महासचिव पुरनमल जाट, प्रदेश कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, प्रशिक्षक हिमांशु सारस्वत, हैड कांस्टेबल व नेशनल खिलाड़ी अंजु कुमारी तथा भाजपा खेल प्रकोष्ठ शहर जिला सहसंयोजिका शोभा सारस्वत ने प्रसन्नता जताई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!