
अबतक इंडिया न्यूज 1 फरवरी देशनोक । देशनोक नगरपालिका की पूर्व पालिकाध्यक्षा श्री मती सुशील देवी सुथार ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि PM मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट है. 2047 तक भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में यह बजट मील का पत्थर साबित होगा. विकसित भारत के साथ विकसित राजस्थान के सपने को भी साकार करेगा. श्री मती सुथार ने कहा कि बजट में सभी वर्गों के लिए उचित प्रावधान किया गया है. विकास दर में वृद्धि, समावेशी विकास पर विशेष फोकस है. संतुलित विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया. सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास पर विशेष बल दिया गया है. आयकर मे 12 लाख रुपए तक छूट नौकरी पेशा व माध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौगात है ।
ऐसे सर्वस्पर्शी और हर क्षेत्र के विकास को गति देने हेतु समर्पित बजट के लिए मैं पीएम श्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक अभिनंदन करती हूं, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी व उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई देती हूं। श्री मती सुशीला देवी सुथार ,पूर्व पालिकाध्यक्षा देशनोक नगरपालिका
श्री मती सुथार ने कहा कि देश के सभी वर्गों की आशाओं को पूर्ण करने वाला बजट है. महिलाओं, किसानों, युवाओं तथा गरीबों पर विशेष ध्यान दिया गया है. किसानों के लिए बजट में घोषित की गई योजनाओं, पी.एम. धन धान्य कृषि योजना, ग्रामीण समृद्धि योजना, एग्रीकल्चर क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई गई. कृषि विकास एवं किसानों का कल्याण सुनिश्चित हो सकेगा. देश को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए प्रावधान किए गए है. युवाओं को रोजगार मिलेगा. देश प्राप्त आत्मनिर्भरता करेगा. स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए घोषणाएं की गई. इन घोषणाओं से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे