
अबतक इंडिया न्यूज 14 फरवरी देशनोक । शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 62 देशनोक रेलवे ओवरब्रिज के पास तेजगति से आ रही इनोवा कार ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी की स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. स्कूटी पर सवार देशनोक निवासी चाचा -भतीजा थे. चाचा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजा घायल हो गया. मृतक चाचा का शव देशनोक सीएचसी के मोर्चरी रूम मे रखवाया गया. घायल भतीजे को बीकानेर ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है.देशनोक पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है ।
मौके पर पहुंची देशनोक पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारु करवाया. देशनोक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देशनोक निवासी सीताराम व घायल की माणकचंद के रूप में हुई है.