Breaking newsटॉप न्यूज़धर्मराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
नवनिर्मित श्री गुंसाई मंदिर देशनोक में मूर्ति स्थापना ,भामाशाह सम्मान समारोह के साथ रात्रि जागरण आयोजित

अबतक इंडिया न्यूज 2 फरवरी देशनोक । देशनोक की करणी कॉलोनी में शुक्रवार को नवनिर्मित श्री गुंसाई मन्दिर में स्वामी भुरदास व सांवर महाराज के सान्निध्य में विधिवत हवन -पूजन के साथ मूर्ति स्थापना की गई ।
सांय काल मे गुरु रविदास विद्यापीठ दिल्ली के राष्ट्रीय महामंत्री रविशेखर मेघवाल के मुख्य आतिथ्य में भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिवनारायण गोयल व सांवर मल कुमावत ने शिरकत की।
भामाशाह सम्मान समारोह में चेतन राम जाम,जगदीश शर्मा,कीर्ति कुमार,सांवरमल कुमावत,रूपाराम गोयल,गुणा राम सार्दुल ,बृज मोहन,उदाराम पंवार रामेश्वर लाल जाम को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि रविशेखर का साफा व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया।रात्रि जागरण में कलाकारों ने श्री गुंसाई महाराज व बाबा रामदेव के मधुर भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन मुरलीधर गोयल ने किया।