Breaking newsउद्योगकानूनक्राइमयुवाराजस्थानराज्य

700 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी ,जीएसटी चोरी के आरोप में 7 गिरफ्तार

अबतक इंडिया न्यूज 20 फरवरी । डीजीजीआई जयपुर जोनल यूनिट ने जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. डीजीजीआई ने प्रदेश के जयपुर, सीकर, उदयपुर और भीलवाड़ा में 15 ठिकानों पर छापे मारे और लोहे के उत्पादों को गुप्त तरीकों से बेचने वाले गिरोह को पकड़ लिया.

डीजीजीआई को 13 लाख टन की माल सप्लाई के दस्तावेज मिले, जिसकी कुल कीमत 4000 करोड़ रुपये है. इस मामले में जीएसटी चोरी की रकम 700 करोड़ रुपये बताई गई है. डीजीजीआई ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जीएसटी चोरी के खिलाफ डीजीजीआई की बड़ी कार्रवाई है.

जयपुर के घासीलाल चौधरी और सीकर के केसरदेव शर्मा सहित उदयपुर और भीलवाड़ा के तीन स्क्रैप डीलरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में दो ट्रांसपोर्ट में मदद करने वाले भी शामिल हैं. यह गिरोह तीन राज्यों में फैला हुआ है, जिनमें राजस्थान, हरियाणा और पंजाब शामिल हैं. इनके द्वारा फर्जी कंपनियों के जरिए लोहे और इस्पात उत्पादों का बेचान किया जा रहा था, जिसमें जीएसटी चोरी की गई थी.
डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी कंपनियों और निर्माताओं के बिलों के जरिए आयरन और स्टील की गुप्त तौर पर सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसमें स्क्रैप, इंगट, बिलेट और टीएमटी बार भी शामिल हैं. डीजीजीआई के अतिरिक्त निदेशक अजय कुमार ने जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद को बताया कि यह गिरोह फर्जी बिलों के जरिए बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी कर रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!