
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 4 फरवरी । प्रदेश भर में किसानों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार एवं नहरों में पानी बंद किये जाने, ओरण गोचर की भूमियों को कंपनियों को आवंटित किए जाने, प्रदेश भर में मौके पर मौजूद ओरण गोचर तालाब की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं करने, गौशालाओं को समय पर अनुदान नहीं मिलने को देखते हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी 6 फरवरी को विधानसभा के आगे अनिश्चितकालीन धरना देंगे।
इस धरने में गौ-सेवक सैकड़ों की संख्या में शामिल होने के लिए पहुंचेगें । वर्तमान सरकार की इस कार्य शैली से आमजन दुखी है।आदरणीय देवी सिंह भाटी ने प्रदेश की जनता की पीड़ा के मुद्दे उठाकर 6 फरवरी को विधानसभा के आगे अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है जिसमें सैकड़ों गौ सेवक शामिल होगें।
इस विषय को लेकर प्रदेश भर की गौ ग्राम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक का आयोजन कल शाम को 8 बजे किया जाएगा।