
अबतक इंडिया न्यूज 4 फरवरी देशनोक । मंगलवार को देशनोक में बीकानेर खाद्य विभाग की जांच टीम शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावट पर वार करते हुए मिष्ठान भंडारों पर रेड डालकर कार्यवाही को अंजाम दिया।स्थानीय भाजपा पार्षद पवन पंचारिया की मिठाई फैक्ट्री पर जांच टीम पहुंची। सेवग जी के कारखाने पर जांच टीम ने कार्यवाही करते दूध,मावा व घी के सैंपल लिए।सदर बाजार में भी कई दुकानों से घी व भुजिया के सैंपल लिए है।इंस्पेक्टर श्रवण वर्मा की टीम ने सक्रियता से कार्यवाही को अंजाम दिया।टीम की आगमन की सूचना से बाजार में एकबारगी अफरा तफरी मच गई।कई दुकानदार व मिष्ठान भंडार वाले दुकानें बंद कर गायब हो गए।मघ जी हलवाई की दुकान से मीठा मावा व इस्तेमाल किए गए तेल के सैंपल व सदर बाजार स्थित आंचलिया जनरल स्टोर से मोटा भुजिया का सैंपल भी लिया जिनकी जांच होने के बाद आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
मुंधड़ा कुंवा के पास जितेंद्र पंचारिया व नापासर रोड़ स्थित पापड़ फैक्ट्री से पापड़ो के सैंपल लिए है।दोपहर को आई जांच टीम ने देर शाम तक अलग अलग प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की।