Breaking newsकानूनयुवाराजस्थानराज्य
राजस्थान कानूनगो संघ बीकानेर जिला शाखा के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न,7 सदस्यी कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित

अबतक इंडिया न्यूज 16 फरवरी. को राजस्व विश्राम भवन,बीकानेर में राजस्थान क़ानूनगो संघ जिला — शाखा,बीकानेर के चुनाव हुए निर्विरोध सम्पन्न हुए जिसमे जिले के समस्त भू अभिलेख निरीक्षकगण उपस्थित रहे और इसमें 7 सदस्यी कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ ।
अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार मेघवंशी व मंत्री पद पर दुलनाथ सिद्ध कतरियासर का निर्विरोध निर्वाचन हुआ ।एवम सभाध्यक्ष पद पर खिंवसिंह राजपुरोहित,उपाध्यक्ष पद पर सवाई सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भंवरदान चारण,संगठन मंत्री पद पर रामदेव सारस्वत एवं कोषाध्यक्ष पद पर भंवरलाल चालिया को निर्वाचित किया गया ।