दिल्ली-NCR से अधिक जोरदार तो यहां आया भूकंप, बिहार से बांग्लादेश तक कांप गई धरती, जानिए कहां-कैसे झटके?

अबतक इंडिया न्यूज 17 फरवरी । दिल्ली-एनसीआर में आज जोरदार भूकंप आया. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाके में सोमवार तड़के भूकंप ने सबको डरा दिया. लोगों की नींद सुबह भूकंप के झटकों से खुली. भूकंप सुबह 5.37 बजे के करीब आया. झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. हालांकि, भूकंप केवल दिल्ली-एनसीआर तक ही सीमित नहीं था. हरियाणा, यूपी, बिहार से लेकर बांग्लादेश तक आज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
दिल्ली-एनसीआर से ज्यादा जोरदार भूकंप तो ओडिशा के पुरी में आया. पुरी में दिल्ली से भी अधिक तीव्रता का भूकंप आया. पुरी में भूकंप की तीव्रता 4.7 थी. वहीं, बिहार के सीवान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. सिक्किम और बांग्लादेश के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए. तो चलिए जानते हैं आज कहां-कहां भूकंप आया और कितना जोरदार था.
- दिल्ली-एनसीआर- 4 की तीव्रता
- सिक्किम- 2.3 की तीव्रता
- ओडिशा का पुरी- 4.7 की तीव्रता
- बिहार का सीवान- 4 की तीव्रता
- हरियाणा- 4 की तीव्रता
- बांग्लादेश- 3.5 की तीव्रता
- नोएडा, मेरठ- 4 की तीव्रता
क्यों डरावना था दिल्ली का भूकंप
सबसे पहला भूकंप दिल्ली-एनसीआर में ही आया. सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. धरती के अंदर से गड़गड़ाने की आवाज भी आई थी. भले ही दिल्ली के भूकंप की तीव्रता 4 थी, मगर इसका असर काफी ज्यादा था. लोगों को लगा कि कहीं इमारत गिरी है तो किसी को लगा कि विस्फोट हुआ है. दिल्ली में भूकंप जोरदार होने की वजह थी एपिसेंटर. जी हां, दिल्ली में भूकंप का केंद्र धौलाकुआं ही था.
कितनी गहराई थी
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. इसका केंद्र नई दिल्ली में जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई पर था. यह 28.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.16 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. गहराई कम होने और केंद्र दिल्ली में होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में इसे ज्यादा महसूस किया गया.