
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर, 12 फरवरी। संभागीय आयुक्त डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बुधवार को सिंचाई और पेयजल व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने उपलब्धता के अनुसार सिंचाई पानी एवं नहरबंदी की स्थिति में ग्रीष्मकाल में समुचित पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में महानिरीक्षक पुलिस ओम प्रकाश, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, चूरू जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह सहित जलदाय और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।