Breaking newsदेशबजटयुवाराजस्थानराज्य

बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष पचीसिया एवं सचिव किराडू ने केन्द्रीय बजट 2025 को बताया राहतपूर्ण

अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 1 फरवरी । बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने केन्द्रीय बजट 2025 को राहत देने वाला बजट बताते हुए बताया कि इस बजट में टेक्स से मिलने वाले लाभ को सबसे बड़ी घोषणा बताया साथ ही सूक्ष्म उद्यमियों को ऋण गारंटी बढाने, 5.7 करोड़ एमएसएमई पर ध्यान देने की घोषणा, 27 फोकस क्षेत्रों में स्टार्टअप को 1% गारंटी शुल्क पर ऋण उपलब्ध करवाना, निर्यात करने वाले एमएसएमई इकाइयों को 20 करोड़ तक के टर्म लोन उपलब्ध करवाना, उद्यम पंजीकृत एमएसएमई के लिए कस्टमाईजड क्रेडिट कार्ड, एमएसएसई के लिए क्रेडिट गारंटी कवर 2 करोड़ से बढाकर 5 करोड़ तथा स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ से 20 करोड़ की क्रेडिट गारंटी दिया जाना तथा पीपीपी मोड के तहत भारत में चिकित्सा पर्यटन व स्वास्थ्य सेवाओं के बढावा दिए जाने से विकास की राह आसान होगी | पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु स्टे होम स्कीम का स्वागत ओर इस स्कीम को प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के साथ लोन मिलना अनुकरणीय कदम हे | केंसर जैसी बीमारियों से राहत प्रदान करने हेतु 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में छूट प्रदान करना चिकित्सा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कदम होगा | साथ ही मांग करते हुए बताया कि सामाजिक सरोकार के तहत करवाए गये निर्माण कार्यों एवं निर्माण पश्चात निर्मित भवन राज्य सरकार को सुपुर्द करने के कार्य में जीएसटी जैसे करों को रोपित करना न्यायोचित नहीं है | भामाशाहों द्वारा जनहित में किये जाने वाले उपरोक्त समस्त सेवा कार्यों पर केन्द्रीय जीएसटी व अन्य कर भामाशाहों का सम्मान करते हुए पूर्णतया करमुक्त किये जाए जिससे भामाशाहों को और अधिक राशि खर्च करने का प्रोत्साहन मिल सके |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!