Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRयुवाराजनीतिराज्य

दिल्ली में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को क्या विभाग मिला

अबतक इंडिया न्यूज 20 फरवरी । रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ छह मंत्रियों ने भी ऐतिहासिक रामलीला मैदान में शपथ ली है और अब रेखा गुप्ता के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. सीएम रेखा गुप्ता ने गृह और वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं. इसके अलावा, उनकी सतर्कता और योजना भी है.

जबकि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को शिक्षा, लोक कल्याण और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

प्रवेश वर्मा को छठी मंजिल पर कमरा मिला है. यह वही कमरा है जो कभी मनीष सिसोदिया का था. आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया अरविंद केजरीवाल के शासन में शिक्षा मंत्री थे, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.

जानें किस मंत्री को मिला क्या विभाग

1. रेखा गुप्ता (मुख्यमंत्री) – गृह, वित्त, सेवाएं, सतर्कता, योजना

2. प्रवेश वर्मा- शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, परिवहन

3. मनजिंदर सिंह सिरसा- स्वास्थ्य, शहरी विकास, उद्योग

4. रविन्द्र कुमार इंद्रराज – समाज कल्याण, एससी/एसटी मामले, श्रम

5. कपिल मिश्रा- जल, पर्यटन, संस्कृति

6. आशीष सूद राजस्व, पर्यावरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

7. पंकज कुमार सिंह- विधि, विधायी कार्य, आवास

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आप को पराजित कर 27 सालों के पास सत्ता में वापसी की है और रेखा गुप्ता को सीएम बनाया है. सीएम रेखा गुप्ता ने ऐलान किया है कि वह दिल्ली में फिर से विकास को अमली जामा पहनाएंगी.

आज शाम को कैबिनेट की बैठक, होंगे अहम फैसले

बता दें कि सीएम पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता गुरुवार शाम को युमना आरती में शिरकत करेंगी. उसके बाद शाम सात बजे दिल्ली कैबिनेट की बैठक होगी.

सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली के लिए लागू किया जाएगा. इसके साथ ही कैबिनेट में और कई फैसले लिए जा सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!