Breaking newsटॉप न्यूज़दिल्ली NCRयुवाराजनीति

दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, AAP को झटका, BJP बना सकती है सरकार

अबतक इंडिया न्यूज 5 फरवरी दिल्ली । दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीट पर चुनाव लड़ रहे 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया है. शाम 5 बजे तक दिल्ली में 57.70 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, लेकिन सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि दिल्ली में इस बार किसकी बनेगी सरकार. इसको लेकर एग्जिट पोल के सर्वे आने लगे हैं. इसमें आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगता दिख रहा है. सर्वे कह रहे हैं कि दिल्ली में बीजेपी सरकार बना सकती है.

PEOPLE’s INSIGHT के सर्वे में भी बीजेपी को फायदा और आम आदमी पार्टी को नुकसान होता दिख रहा है.

  • बीजेपी: 40-44
  • AAP: 25-29

JVC के सर्वे में भी बीजेपी को फायदा होता दिख रहा है. सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी को 39 से 45 सीटें मिल सकती हैं और आम आदमी पार्टी को 22 से 31 सीटों से ही संतोष करना पड़ सकता है.

  • बीजेपी: 39-45
  • AAP: 22-31

Chanakya Strategies के सर्वे में भी बीजेपी को फायदा और आम आदमी पार्टी को नुकसान होता दिख रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस को पिछले दो चुनावों की अपेक्षा इस बार राहत मिलती दिख रही है.

  • आम आदमी पार्टी: 25-28
  • भाजपा: 39-44
  • कांग्रेस: 2-3

MATRIZE के सर्वे में बीजेपी और AAP के बीच टक्कर देखने को मिल रही है.

  • AAP: 32-37 सीटें
  • बीजेपी: 35-40 सीटें
  • कांग्रेस: एक सीट

पोल डायरी के सर्वे में भी दिल्ली में बड़ा बदलाव होता दिख रहा है. अनुमान है कि आम आदमी पार्टी सत्ता से बेदखल हो रही है और बीजेपी वापसी कर रही है.

  • AAP: 18-25 सीटें
  • बीजेपी: 42-50 सीटें
  • कांग्रेस: 0-2 सीटें

P MARQ के सर्वे भी दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

  • आम आदमी पार्टी: 21-31
  • भारतीय जनता पार्टी: 39-49
  • कांग्रेस: 0-1

People’s Pluse के सर्वे में दिल्ली में बीजेपी की जबरदस्त वापसी होती दिख रही है. वहीं आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा नुकसान होता दिख रहा है

  • आम आदमी पार्टी: 10-19
  • भारतीय जनता पार्टी: 51-60
  • कांग्रेस: 0-1

डीवी रिसर्च के सर्वे में भी बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है.

  • आम आदमी पार्टी: 26-34
  • भारतीय जनता पार्टी: 36-44
  • कांग्रेस: 0
  • अन्य: 0

दिल्ली सट्टा बाजार के चौंकाने वाले आंकड़े

दिल्ली सट्टा बाजार के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 38 से 40 सीटें, बीजेपी को 30 से 32 जबकि कांग्रेस को एक भी सीट मिलती नहीं दिखाई दे रही है.

बीजेपी 50 सीट जीत रही- रमेश बिधूड़ी

एग्जिट पोल के नतीजों के बाद बीजेपी नेता और कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी 50 सीट जीत रही है.

8 फरवरी का इंतजार कीजिए- संदीप दीक्षित

एग्जिट पोल के नतीजों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने कहा, “दिल्ली के युवा बेरोजगार हैं. दिल्ली के लोग को पानी नहीं मिल रहा है. चुनाव में पैसे बंटे है. 8 फरवरी का इतंजार कीजिये कांग्रेस ने अच्छा चुनाव लड़ा है.”

एग्जिट पोल AAP को कम आंकता है- सौरभ भारद्वाज

दिल्ली चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजों पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है. उन्होंने एग्जिट पोल पर कहा कि हमेशा एग्जिट पोल आप को कम आंकता है. 2013, 2015, 2020 में भी एग्जिट पोल हमें कम दिखा रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!