पर्ची या पैगाम से ही होगा दिल्ली सीएम का फैसला, 2 पर्यवेक्षक नियुक्त, शाम को फैसला

अबतक इंडिया न्यूज 19 फरवरी नई दिल्ली । दिल्ली में आज बीजेपी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह तक मौजूद रहे. इस बैठक के दौरान दिल्ली के अगले सीएम को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस दौरान परवेश वर्मा, रेखा गुप्ता और एक अन्य महिला के नाम पर बीजेपी केक शीर्ष नेतृत्व के बीच बात हुई. तीसरे नाम को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. आज शाम विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए सीएम पर फैलसा होगा .
ओपी धनखड़-रविशंकर प्रसाद को बीजेपी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विधायक दल की बैठक में करेंगे बड़ा काम
बीजेपी की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. कहा गया है कि बीजेपी नेता ओपी धनखड़ और रविशंकर प्रसाद को आज होने वाली बीजेपी के विधायक दल की बैठक के लिए प्रर्यवेक्षक नियुक्ति किया गया है. मतलब यही वो दो नेता होंगे जो पर्ची के माध्यम से नए सीएम का नाम लेकर विधायकों के बीच पहुंचेंगे.
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, दिल्ली के नए सीएम पर हुआ फैसला, शाम साढ़े 7 बजे पर्ची से होगा फैसला
दिल्ली के नए सीएम को लेकर हो रही बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक आज खत्म हो गई है. पीएम मोदी और अमित शाह सहित अन्य सदस्यों ने मिलकर दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर फाइनल डिसीजन ले लिया है. आज शाम सात बजे बीजेपी के पार्टी मुख्यालय में विधायक दल की बैठक होनी है. इस दौरन एक पर्ची भेजी जाएगी, जिससे विधायकों को बताया जाएगा कि अगला सीएम कौन होने वाला है.