
अबतक इंडिया न्यूज बीकानेर 17 फरवरी । बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष की चुनावी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब केवल नाम घोषणा की प्रक्रिया शेष रह गई है. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करणीधाम देशनोक की बेटी बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष बन सकती है. राजनीतिक स्तर पर इसकी प्रबल संभावना है. पीएम की मातृ वंदन को साकार रूप देने की दिशा में बीकानेर से इस पहल की प्रबल संभावना है. पार्टी स्तर बेहद सक्रिय इस देशनोक बेटी की सार्वजनिक छवि बेदाग व साफ सुथरी होने के साथ साथ सरल व मिलनसारिता का कौशल भी अद्वितीय है. जमीनी स्तर पर पार्टी की रीति नीति से ओतप्रोत इस कर्मयोगी बेटी का महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अतुल्य योगदान निरंतर रहा है. बीकानेर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा.