
अबतक इंडिया न्यूज 24 फरवरी जयपुर । राजस्थान विधानसभा में विधायकों के निलबंन के खिलाफ आज जमकर हंगामा हुआ. स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत हुई है. आप अपनी सीटों पर जाइए, जो निलंबित है वो बाहर चले जाते. अध्यक्ष ने निलंबित सदस्यों को बाहर करने का आग्रह किया, जो निलंबित हैं वो सदन से बाहर जाएं.निलंबित सदस्य सदन से बाहर चले गए. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते हुए हंगामा जारी रहा. कई बार कार्यवाही स्थगित हुई. विधानसभा में विपक्ष की नारेबाजी चल रही है. स्पीकर वासुदेव देवनानी आसन पर पहुंचे.
स्पीकर देवनानी ने गोविंद सिंह डोटासरा को विशेष अनुमति दी. डोटासरा ने कहा कि इंदिरा गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की. आक्रोश के अंदर हम टेबल तक चले गए. हाउस में स्पीकर ने पूरा संरक्षण प्रदान किया. पूरा घटनाक्रम वास्तव में खेदजनक है. हम जनता के मुद्दों के लिए यहां आए हैं. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हम सब जनता की बात रखने आते हैं. जो यहां घटित हुआ वो नहीं होना चाहिए था. स्पीकर व्यवस्था दें.
विधानसभा में बरकरार गतिरोध को खत्म करने की कोशिश की गई. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मीडिया से कहा कि गतिरोध खत्म करने की कवायद आज की गई. सत्ता पक्ष से जो चाहता था उस पर सभी में सहमति हो गई. फिर भी सदन को बाधित किया जा रहा. कुछ लोग नहीं चाह रहे कि यह सदन अच्छे से चले.हमारी लाख कोशिशें के बावजूद भी यह दादागिरी करना चाहते हैं. तो आगे की रणनीति हम बनाएंगे.
”मुख्यमंत्री को माफी मांग लेनी चाहिए”
धरने में शामिल कांग्रेस के सांसद मुराली लाल मीणा ने कहा, “जब भी लोकसभा या विधानसभा की कार्यवाही चलती है तो बीजेपी जानकर ऐसी बातें करने लगती है जिससे व्यवधान हो और सदन में जनता की समस्याओं पर चर्चा हो. इनकी मूल भावना यही है कि विधानसभा की कार्यवाही ना चले.”
वहीं पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस गतिरोध को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को माफी मांग लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, “सदन चलाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की होती है, वो माफी मांग लें तो यह गतिरोध खत्म हो जाएगा.”
भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस विधायक विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई है. इसके बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं. यहां तक की कांग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस से भी भिड़ गए हैं. इसमें सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए हैं.
इंदिरा गांधी को लेकर उपजा विवाद
राजस्थान सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी पर टिप्पणी की थी. अविनाश गहलोत ने सत्र के दौरान विधानसभा में इंदिरा गांधी को कांग्रेस की दादी कह दिया. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. इस हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया.
कांग्रेस के कई कर्यकर्ता गिरफ्तार
कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करते हुए लगे बेरिकेटिंग के उपर से चढ़कर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में इंदिरा गांधी का पोस्टर लिए आगे बढ़ रहे हैं. पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. जिसमें से एक कांग्रेस के नेता अभिषेक चौधरी ने भी अपनी गिरफ्तारी दी.