बीकानेर में कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल

अबतक इंडिया न्यूज 12 फरवरी बीकानेर । बीकानेर में कोटगेट और सांखला फाटक की समस्या को लेकर आज बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कोटगेट पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया गया।गहलोत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने रेलवे फाटकों की समस्या निस्तारण के लिए करोड़ों का बजट स्वीकृत किया था लेकिन वर्तमान सरकार बीकानेर की सबसे बड़ी जनसमस्या की अवहेलना कर रही है । गहलोत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का निस्तारण जल्द नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे ।
धरने में शामिल हुए कांग्रेस नेता तोलाराम सियाग ने बीकानेरवासियों के हकों की आवाज को बुलंद करते हुए कहा कि जनता के हितों के लिए संघर्ष कल भी जारी था आज भी जारी है और कल भी जारी रहेगा। धरने में पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, अरुण व्यास, अनिल कल्ला, राहुल जादूसंगत, मनोज किराडू, एड. संजय गोयल सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।