Breaking newsटॉप न्यूज़देशधर्मयुवाराजस्थान

आचार्य रामलाल जी म सा के ‘देशनोक चातुर्मास’ स्वीकृति में सहयोगी संस्थाओं का हुआ अभिनंदन

अबतक इंडिया न्यूज देशनोक 13 फरवरी ।  साधुमार्गी जैन समाज के आचार्य रामलाल जी म सा के देशनोक चातुर्मास समिति के संयोजक शांतिलाल सांड ने बताया कि इसबार का चातुर्मास करणी धाम देशनोक में होगा।

देशनोक में चातुर्मास आयोजन को लेकर देशनोक की विभिन्न नामी गिरामी सामाजिक संस्थाओ व जनप्रतिनिधियों ने आचार्य रामलाल जी म सा से लिखित में निवेदन पत्र सौंपकर देशनोक में चातुर्मास की स्वीकृति प्रदान करने का विशेष आग्रह किया था।गुरुवार को देशनोक साधुमार्गी जैन संघ ने जैन जवाहर मंडल में सभी संस्थाओं, संस्था प्रधानों व जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया। साथ ही सांड ने आगामी चातुर्मास आयोजन में सभी से सहयोग की अपील की। साफा, शॉल, अभिनंदन पत्र सहित विशेष मणिका माला पहनाकर अभिनंदन किया गया.

श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह, श्री करणी गौशाला अध्यक्ष मूलचंद राठी, देशनोक नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी निधि उड़सरिया , देशनोक व्यापार मण्डल अध्यक्ष करणी दान चौहान ,विश्वकर्मा मंदिर समिति अध्यक्ष किसन लाल सुथार ,चारण नवयुवक संगठन प्रदेशाध्यक्ष धीरज कुमार बारठ, देशनोक विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष कैलाशचंद उपाध्याय, विश्व हिन्दू परिषद देशनोक इकाई अध्यक्ष भंवर गिरी, मातेश्वरी सेवा संगठन अध्यक्ष डॉ शंकर दान, करणी मंडल औषधालाय संस्थान के सचिव सी ए निर्मल कुमार सारड़ा, भारत विकास परिषद देशनोक इकाई अध्यक्ष डी के बारठ, श्री करणी गौशाला कोषाध्यक्ष शांतिलाल बरड़िया, चातुर्मास आयोजन समिति सदस्य भरत नाहटा, आशीष बुच्चा, मोतीलाल बुच्चा, सुरेन्द्र भूरा, शांतिलाल भूरा, पूनम चंद भूरा, पानमाल भूरा, महावीर भूरा, निशा भूरा, कविता नाहर, कमला नाहर, मुन्नी देवी बैद, कन्हैयालाल बैद सहित सर्व समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!